Thursday, July 20, 2017

अगर आप Discovery channel को जानते हैं तो Bear Grylls को भी जरूर जानते होगें. नाम से नही, लेकिन फोटो देखकर इस इंसान को 1 अरब से ज्यादा लोग पहचान सकते हैं. आइए जानते हैं, बेयर ग्रिल्स के 20 ऐसे बहादुर रोचक तथ्य जो इन्हें super human साबित करते हैं.




1. Bear’s Grylls का असली नाम “Edward Michael Grylls” हैं, ये नाम बचपन में उनकी बहन ने दिया था.

2. बेयर ग्रिल्स UK में 2006 से 2011 तक चले TV series “Man vs. Wild” के कारण famous हुए.

3. “Man vs. Wild” series का असली नाम “Born Survivor: Bear Grylls” था.

4. 4 साल की उम्र तक बेयर ग्रिल्स का पालन-पोषण उत्तरी आयरलैंड में हुआ.

5. Bear grylls कराटे में ब्लैक बेल्ट जीत चुके हैं.

6. बेयर ग्रिल्स ईसाई धर्म को मानते हैं और उनका भगवान में बहुत विश्वास हैं.

7. स्कूल पूरा होने के बाद Bear grylls, Indian Army में शामिल होना चाहते थे.

8. बेयर ग्रिल्स के तीन बच्चे हैं.

9. बेयर ने British Special Air Service (21 SAS) में तीन वर्ष तक सेवा की हैं.

10. 1998 में, जब वे केवल 23 साल की उम्र के थे तब उन्होंने रीढ की हड्डी 3 जगह से टूटने के बाद भी सबसे कम उम्र में माउंट एवेरेस्ट की चोटी पर चढ़ने का Guinness World Record बनाया.

11. माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ने से एक साल पहले, ऊंचाई से कूदते समय उनके पैराशूट में छेद हो गया और वो पीठ के बल गिर पड़े. जिसकी वजह से उसकी रीढ की हड्डी तीन जगह से टूट गई थी.

12. Bear grylls ऐसी बहुत-सी जगहों पर गए हैं जहाँ उनसे पहले कोई इंसान नही गया.

13. Bear Grylls अपने घर पर गिटार और पियानो बजाना पसंद करते हैं.

14. Bear grylls ने 2002 में London universities से Hispanic studies में डिग्री प्राप्त की हैं.

Bear grylls in hindi

15. बेयर ग्रिल्स ने 7,600m की ऊंचाई पर Hot-air balllon के नीचे डिनर करने का वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया हैं.

16. पिछले साल, उनकी जीवनी की किताब को चीन में प्रभावशाली किताब के लिए सबसे ज्यादा वोट मिली थी.

17. क्या आप को पता है… बेयर ग्रिल्स अपने परिवार से इतना प्यार करते है कि shooting पर जाते समय अपने परिवार की फोटो जूतों में डालकर ले जाते हैं.

18. Bear grylls शो करने के बाद घर जाते ही पेट के कीड़े मारने की दवाई खाते हैं.

19. Bear Grylls, अपना मूत्र पीने और मरे हुए जानवरों का दिल खाने के आदि हो चुके हैं.

20. बेयर ग्रिल्स ने आज तक सबसे गंदी चीज बकरे के कच्चे अंडकोष खाए हैं.

Rochak Bindu . 2017 Copyright. All rights reserved. Designed by Blogger Template | Free Blogger Templates