Sunday, May 14, 2017

जानिए ब्लैक होल के बारे में रोचक बाते



1 . अरबो सालो बाद जब कोई सूरज का अंत होता है तो वो एक ब्लैक होल का रूप ले लेता है | ब्लैक होल एक ऐसा पिंड होता है जिसका द्रव्यमान बहुत ज्यादा होता है|

2 . 18 सताब्दी में ही वैज्ञानिकों ने ब्लैक होल के अस्तित्व की संका जाहिर कर दी थी, परन्तु इस रहस्य से पर्दा तब उठा जब 1964 में पहले ब्लैक होल किंगस x -1 के संकेत मिले |

3 . अगर हम माउंट एवेरेस्ट को 1 नैनोमीटर से भी छोटे साइज़ में कॉम्प्रेस कर दे तो वह एक ब्लैक होल बन जाएगा|

4 . ब्लैक होल का गुरुत्वाकर्षण इतना अधिक होता है कि इसके गुरुत्वाकर्षण खिचाव के कारण समय धीरे चलने लगता है और ब्लैक होल के केंद्र तक आते-आते समय पूरी तरह से रुक जाता है |

5 . ब्लैक होल के बाहरी सतह को इवेंट होरिजन कहते है जिसमे एक बार प्रवेश करने के बाद कोई चीज वापस नहीं आ सकती, यहाँ तक कि प्रकाश भी नहीं |

6 .ब्लैक होल अपने सामने आने वाले हर तरह के पदार्थ को निगल लेता है चाहे वो कोई गृह हो या तारा| हमारे ब्रह्माण्ड में अनगिनत ऐसे ब्लैक होल है जिनका द्रव्यमान अरबो तारो से भी ज्यादा है |

7 . कोई भी पदार्थ जो इवेंट होरिजन (ब्लैक होल कि सीमा) में प्रवेश करता है वो अणु और परमाणु में टूट जाता है |

8 . ब्लैक होल के केंद्र को सिंगुलरिटी कहते है |ये वो जगह है जहां भौतिकी के सारे नियम काम करना बंद कर देते है | ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सिंगुलरिटी में द्रव्यमान बहुत ज्यादा होता है और आयतन बहुत कम|

9 . इसका द्रव्यमान हमारी कल्पना से परे है | ब्लैक होल के 1 cm में पूरी धरती का द्रव्यमान समां सकता है |

10 . ब्लैक होल लगातार बहुत अधिक मात्रा में तरंगे छोड़ रहा है जिससे उसका द्रव्यमान कम हो रहा है एक दिन ऐसा आएगा जब ब्लैक होल इलेक्ट्रान के माप का हो जायेगा |

11 . अगर कोई चीज प्रकाश कि गति से भी तेज चलती हो तो वो ब्लैक होल को पार कर के निकल सकती है परन्तु ब्रह्माण्ड में अभी तक कोई ऐसी चीज नहीं मिली है जो प्रकाश कि गति से भी ज्यादा तेज चलती हो |

12 . वैज्ञानिकों का कहना है कि हर गैलेक्सी के केंद्र में एक बहुत बड़ा ब्लैक होल घूम रहा है |

13 . हमारी धरती के सबसे पास का ब्लैक होल करीबन 1,600 प्रकाश वर्ष दूर है |

14 . हमारी गैलेक्सी का ब्लैक होल सैजिटेरीअस A* है जो गैलक्सी के सेंटर में है जिसका द्रव्यमान 4 मिलियन सूरज के द्रव्यमान के बराबर है और हमसे 30,000 प्रकाश वर्ष दूर है |

15 . ब्लैक होल ब्रह्माण्ड में सबसे ज्याद ध्वनि उत्पन्न करता है लेकिन ये ध्वनि हमारी सुनने की छमता से परे होता है इसलिए हम इसे सुन नहीं पाते |

16 . ब्लैक होल को कभी देखा नहीं जा सकता क्योंकि उसकी तरफ जाने वाला प्रकाश परावर्तित नहीं होता| ब्लैक होल प्रकाश को निगल जाता है |

17 . अगर कोई व्यक्ति ब्लैक होल के इवेंट होरिजन के बाहर से गुजरे तो वो भविष्य देख सकता है क्योंकि ब्लैक होल पर समय पृथ्वी के मुकाबले बहुत धीमा चलता है |

18 . कुछ वैज्ञानिकों का विश्वास है कि कुछ अति चमकीले एक्स-रे स्रोत अधिक-द्रब्यमान वाले ब्लैक होल के अभिवृद्धि डिस्क हो सकते हैं।

19 . कुछ वैज्ञानिकों का कहना है जिस तरह ब्लैक होल होता है उसी तरह वाइट होल भी होता है| ब्लैक होल अपने आस पास कि चीजों को निगलता रहता है और वाइट होल ब्रह्माण्ड में द्रव्यमान को निकालता रहता है |

20 . कुछ ब्लैक होल अपने अक्ष(axis) पर घूर्णन भी करते है और स्थिति को ज्यादा जटिल बनाते है। घूर्णन के साथ आसपास का अंतरिक्ष भी आसपास खिंचा जाता है, जिससे एक खगोलीय भंवर का निर्माण होता है।

Rochak Bindu . 2017 Copyright. All rights reserved. Designed by Blogger Template | Free Blogger Templates